मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दस दिनों के इंतज़ार के बाद मंत्रियों को विभाग सौंप दिये. 2 जुलाई को 28 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें आज विभागों का बंटवारा हुआ . शिवराज ़सरकार में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को कई महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए विभाग मिले . सिंधिया समर्थकों को विभाग के बंटवारे (MP Cabinet Minister List 2020 ) को लेकर ही यह काम इतना लंबा खींचा. 2 महीने बाद कैबिनेट विस्तार, और 10 दिन बाद मंत्रिमंडलका गठन और आप विभागों के बंटवारे में किसे क्या मिला देखिए
MP Cabinet Minister List 2020 :
राज हथियाओं नीति के निशाने पर अब राजस्थान
परिवहन, ऊर्जा, पंचायत और ग्रामीण विकास के अलावा स्वास्थ्य और राजस्व विभाग सिंधिया समर्थकों के हिस्से आते हैं.
इन विभागों का हुआ बंटवारा-
शिवराज सिंह चौहान : सामान्य प्रशासन, जनसम्पर्क , नर्मदा घाटी विकास, विमानन एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न दिए गए हो
नरोत्तम मिश्रा : गृह, जेल, विधि और संसदीय कार्य विभाग
गोपाल भार्गव : लोकनिर्माण, कुटीर एवं ग्रामोधोग
जगदीश देवड़ा : वाण्जिय कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी
राजस्थान LIVE: गहलोत का पलड़ा भारी, सचिन बर्खास्तc
तुलसी सिलावट : जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मतस्य विकास
विजय शाह : वन
बिसाहूलाल सिंह : खाद्य एवं नागरिक
इमरती देवी- महिला एव बाल विकास (राज्य मंत्री)
यशोधरा राजे सिंधिया- खेल एवं युवा कल्याण (राज्य मंत्री) और तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार (राज्य मंत्री)
विधायक की मौत के बाद बीजेपी ने किया बंगाल बंद का आह्वान
