जम्मू-कश्मीर में आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है| पिछले महीने ही सेना के जवान औरंगजेब को अगवा किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी| अब सेना के एक और जवान को आतंकियों ने अगवा कर लिया है| मुदासिर अहमद नाम का जवान अवंतिपुरा के राशिपुरा में तैनात था| उसके परिवार वालों का कहना है कि बीती रात कश्मीर के त्राल से उसको आतंकी उठा ले गए| अब तक जवान का कोई सुराग नहीं मिला है|
दरअसल, पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को अगवा करने और हत्या करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है| इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम से पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद सलीम शाह और शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा किया था|
सूत्रों के अनुसार एक कार में तीन से चार हथियारबंद आतंकवादी आए| आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग की और बंदूक की नोंक पर मुदसिर को अपने साथ कार में बिठाकर ले गए| फिलहाल सेना अगवा हुए जवान की तलाश में जुटी है|
गौरतलब है कि पिछले महीने सेना के जवान औरंगजेब को भी आतंकियों ने अगवा किया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी थी| उन्हें उस समय अगवा किया था जब वे ईद की छुट्टी मनाने घर जा रहे थे| उनका गोलियों से छलनी शव पुलवामा जिले के गुस्सु गांव में बरामद हुआ था| औरंगजेब की मौत के बाद कहा गया कि जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भतीजे महमूद भाई को जिस सेना की टीम ने मारा था, औरंगजेब उसी टीम का हिस्सा रहे थे| इसी का बदला लेने के लिए आतंकियों ने औरंगजेब को निशाना बनाया था|

1 Comment
Pingback: जम्मू कश्मीर: छात्र से आतंकी बना खुर्शीद के साथ एक आतंकी ढेर - Talentedindia