इंदौर की लोहा मंडी में पिता और उसके दो पुत्रों ने मिलकर अपने ही पड़ोस में व्यापार कर रहे लोहा व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और फ़रार हो गए| इस घटना के बाद घायल हुआ लोहा व्यापारी अपने घर चला गया, जहां उसकी तबीयत ख़राब हो गई| इसके बाद परिजन व्यापारी को अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई| अब लोहा व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस परिजन की शिकायत पर जांच कर रही है|
सरिया हटाने को लेकर था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम के बाहर रखे सरिये हटाने की बात पर यह विवाद हुआ था| घटना की जानकारी देते हुए पवन वाधवानी ने बताया कि लोहा व्यापारी हितेश खातीवाला टैंक के रहने वाले हैं और उनका न्यू लोहामंडी में गोदाम है, जिस समय हितेश अपने भाई योगेश और जितेश के साथ गोदाम पर थे, उसी समय सन्नी उर्फ सोना और संजय परियानी से गोदाम के बाहर रखे सरिये हटाने की बात पर विवाद हो गया| इसी विवाद में सन्नी, संजय और उनके पिता ने हितेश और उनके भाइयों के साथ मारपीट कर दी| आरोप है कि हितेश पर इसी विवाद के चलते लोहे की रॉड मारी गई|
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
इस घटनाक्रम में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है | दरअसल, हितेश घटना के बाद अस्पताल की जगह घर चले गए थे। हितेश की हालत जब घर पर बिगड़ी तो उन्हें परिजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद घटनाक्रम को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच का काम शुरू कर दिया है|

1 Comment
Pingback: कांग्रेस ने की सीएम के इस्तीफ़े की मांग - Talentedindia