पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान में भारत और चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर (India-China Border Dispute) विवाद पर राजनीती का दौर जारी है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सरकार पर लगातार हमलावर है. अब चीन से माल आयात करने पर भारत-चीन विवाद के बीच राहुल ने दावा किया है कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान चीन से आयात कम हुआ, जबकि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार के कार्यकाल में चीन से खरीददारी बढ़ी है. राहुल ने एक ग्राफ शेयर कर लिखा है, ‘बीजेपी कहती है मेक इन इंडिया लेकिन करती है बाय फ्रॉम चाइना. ग्राफ के जरिए राहुल ने दावा किया कि ‘साल 2009 से साल 2014 के दरम्यां चीन से कुल अधिकतम आयात 14 फीसदी था जबकि मोदी सरकार ने यह अधिकतम 18 फीसदी तक जा पहुंचा है.
कांग्रेस नेता ने लिखा – ‘तथ्य झूठ नहीं बोलते. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में 15 जून को गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों शहीद हुए जिसके बाद तनाव जारी है. भारत सरकार ने चीन के 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि चीन की सेना द्वारा भारतीय सेना पर हमले की पृष्ठभूमि में यह स्वागत योग्य फैसला है.
पटेल ने ट्विटर पर कहा, ‘ हम चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करते हैं. हमारे क्षेत्र में घुसपैठ और चीनी सेना द्वारा हमारे सशस्त्र बलों पर अकारण हमले के मद्देनजर, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार और अधिक प्रभावी कदम उठाएगी.’ कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘ चीनी ऐप पर रोक लगाना अच्छा विचार है, लेकिन चीनी दूरसंचार और अन्य कंपनियों से पीएम केयर्स कोष में मिले पैसों का क्या? अच्छा विचार है या बुरा.’
