हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई करेगी.
कड़ी सुरक्षा के साथ पीड़िता का परिवार कोर्ट में पहुंचेगा.
कोर्ट ने सरकार और पुलिस के उन तमाम बड़े अफसरों को भी तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है.
अपडेट्स:
पीड़िता का परिवार लखनऊ पहुंच गया है.
उत्तराखंड भवन गेस्ट हाउस में रुका है परिवार परिवार.
हाईकोर्ट में दोपहर में सुनवाई होनी है
परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा
पीड़ित परिवार के एस्कॉर्ट में 6 गाड़ियां हैं.
SDM अंजली गंगवार और CO भी पीड़ित परिवार के साथ
इससे पहले उन्हें लेने के लिए पुलिस की टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची थी.
हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में वकील विनोद शाही यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे.
पीड़िता के परिवार में पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं.
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 1 अक्टूबर को घटना पर स्वत: संज्ञान लिया
बाद में योगी सरकार हरकत में आई
परिवार की सुरक्षा में करीब 60 पुलिसवालों की तैनाती
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अलावा हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और एसपी रहे विक्रांत वीर को तलब किया है.
मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस दर्ज किया है.
हाथरस कांड की जांच अभी तक एसआईटी कर रही थी.
उसके निशाने पर गांव के 40 लोग थे.
ये 40 लोग वे हैं, जो 14 सितंबर को आसपास के खेतों में काम कर रहे थे.
