मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ अभी ग्वालियर पहुंचे नही है लेकिन अभी से वहां राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. पूर्व सीएम के दौरे को लेकर उनके समर्थकों ने द्वारा लगाये गए होर्डिंग्स इस बवाल का कारण बने है. नगर निगम की टीम द्वारा फूलबाग चौराहे पर लगी होर्डिंग को हटाने से विवाद हुआ और नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आये.
इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ बहस और पुलिस में बीच बचाव तक मामला गरम हो गया. अब कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर हाथ उठा रहे हैं.
पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 18 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं. बुधवार को निगम प्रशासन ने फूलबाग चौराहे पर लगे होर्डिंग-बैनर को हटा दिया और इसके बाद विवाद बढ़ गया. हालात बिगड़ गए और कांग्रेसियों ने मंत्री के साथ धक्का-मुक्की की. कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील शर्मा ने इसे लेकर कहा, ‘यह भाजपा और उनके मंत्रियों का गुस्सा है, भाजपा डर रही है, वह हमारे पोस्टर बैनर को हटा सकती है, लेकिन कांग्रेस को लोगों के दिलों में नहीं उतार सकती.’

Comment