दुनिया के सबसे बड़े स्टैच्यू यानी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दीदार करना अब और भी आसान और रोमांचक हो गया है| अब आप हेलीकॉप्टर में बैठकर भी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue Of Unity Now Gets A Chopper Ride) और उसके आसपास का नज़ारा देख सकते हैं| गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया गांव में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को देखने जाने वाले पर्यटकों के लिए गुजरात सरकार यह खुशखबरी लेकर आई है|
अभी केवल एक ही हेलीकॉप्टर से सेवा (Statue Of Unity Now Gets A Chopper Ride) शुरू की गई है| यह लिमड़ी में जेपी कंपनी के हेलीपैड से मिलेगी, लेकिन जल्द ही और भी कंपनियां सेवा शुरू कर सकती हैं| बताया जा रहा है कि सरकार ने दिल्ली की ‘हेरिटेज एविएशन’ नाम की संस्था को यह जिम्मेदारी दी है कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के दीदार को और आकर्षक बनाया जाए| उत्तराखंड और चारधाम में जिस तरह से यह कंपनी हेलीकॉप्टर की सुविधा दे रही है, उसी एजेंसी को यह काम सौंपा गया है|
दस मिनट की हवाई यात्रा (Statue Of Unity Now Gets A Chopper Ride) में पर्यटकों को फ्लॉवर ऑफ वैली, नर्मदा बांध, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का एरियल व्यू का नज़ारा दिखाई देगा| इसके लिए आपको प्रति प्रवासी 2900 रुपए का भुगतान करना होगा| कुल 6 से 7 पर्यटक केपेसिटी वाले इस हेलीकॉप्टर में वजन कर पर्यटकों को बैठाया जाएगा| यह नई सेवा गुजरात पर्यटन विभाग और हेरिटेज एविएशन द्वारा मिलकर शुरू की गई है|
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नीचे आरएसएस पर प्रतिबंध का बोर्ड!
72 गांववालों ने किया पीएम के कार्यक्रम का विरोध
