नेयवेली पावर प्लांट (Neyveli Lignite power plant) के ब्वॉयलर स्टेज-2 में ब्लास्ट होने की वजह से हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिला स्थित इस पॉवर प्लान में 13 लोग घायल भी हो गए हैं. समाचार मिलने तक 13 घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है.
बीजेपी ने बढाया बाय फ्रॉम चाइना- राहुल गाँधी
Atleast 16 people injured many are struck inside the unit-2.
Rescue operations is underway.#Boilerblast #NLC #Cuddalore #Tamilnadu #Neyveli https://t.co/5LC6Kbk055 pic.twitter.com/ujHRqkl1YF
— Eagle~Eye (@cbinewton) July 1, 2020
कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकियों का हमला, चार की मौत
जबकि म्रताको के शव भी पोस्टमार्टम के लिए पहुचाये गए है. ब्लास्ट के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चला है . यह विस्फोट कुड्डालोर (Cuddalore) में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (neyveli lignite corporation) के एक बॉयलर में हुआ. एनएलसी की दमकल टीमें हैं पूरी शक्ति के साथ राहत और बचाव अभियान में लगी है. कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी अपने काम में लगा हुआ है
कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है.
कोरोना पर WHO ने कहा, दूसरी लहर और खतरनाक, करोड़ों जिंदगियां होगी दाव पर

Comment