कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को आज यानी सोमवार को बड़ा झटका लगा है| दरअसल, एयरसेल मैक्सिस मामले में मोदी सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी| इस मामले पर सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई| पी चिदंबरम को कोर्ट से थोड़ी रियायत भी दी गई है| दरअसल उनकी और उनके बेटे की अंतरिम प्रोटेक्शन की अवधि बढ़ा दी गई है|
जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए तुषार मेहता ने कहा कि कुल 18 आरोपियों में से 11 आरोपियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल चुकी है| वहीं ईडी की तरफ से अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए कुछ और समय की मांग की गई है| पहले कोर्ट ने पी चिदंबरम और उनके बेटे की गिरफ्तारी में 26 नवंबर तक के लिए छूट दी गई थी| इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति ने दिल्ली की एक अदालत में केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के इन आरोपों से इंकार किया कि वे एयरसेल-मैक्सिस मामले में जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं|
आज हुई सुनवाई में तुषार मेहता ने कहा, “विदेशों से पैसे के ट्रांसफर को लेकर चिदंबरम सहित कुछ लोगों का कस्टोडियल इंटेरोगेशन जरूरी है, लेकिन पहले हम बाकी के 7 आरोपियों पर ट्रायल शुरू करने के लिए अलग-अलग विभागों से सेंगशन ले रहे हैं| पूछताछ के दौरान आरोपी ने जांच को मिस लीड किया| ” अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी|
पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक
भाजपा की हालत देख सुषमा नहीं लड़ेंगी चुनाव – चिदंबरम
चिदंबरम ने पीएम मोदी के चैलेंज पर दिया जवाब

1 Comment
Pingback: INX Media Case : ED Issued Notice To P. Chidambaram : आईएनएक्स मीडिया मामला