देश में कोरोना से ज्यादा कहर अब सरकार का है . ऐसा क्यों ? जवाब के लिए निचे दिए वीडियो को जरुर देखे जिसमे देश के तीन प्रमुख बड़े शहरों की दास्तान है जिन्हें देख आप छोटे मोटे कस्बो और गावों का हाल खुद अंदाजा लगा कर जान जाएंगे.कोरोना में अन लाक के बाद सरकार ने जनता को मरने के लिए छोड़ते हुए हाथ खड़े कर दिए है और आलम यह है कि पुलिस और सरकार अब गरीबों पर जुल्म करने को आमादा है .
पहली तस्वीरें इलाहबाद कि है जहा पुलिस की तेज रफ़्तार गाड़ियाँ सब्जियों को रौंदते हुए एक गरीब की जान तक लेने वाली रफ़्तार तक पहुच गई . शुक्र है जेसे तेसे वो बाख गया . राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना से सबसे ज्यादा परेशान है ऐसे में वहां के अस्पतालों की मनमानी और फिर सरकार का दखल देखे इसी वीडियो में . देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पत्रकार के परिजन का बीमारी की हालत में भटकना और बाद में बुजुर्ग की मौत तक की दर्दभरी दास्तान भी देखे इसी वीडियों के अंत में . ऐसी ही कई सच्चाई को आपके सामने ला रहा है टेलेंटेड इंडिया का खास शो जवाब माँगा जायेगा .
देश दुनिया की हर खबर के लिए देखते रहे टेलेंटेड इंडिया न्यूज़…………
