व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी डॉ.जगदीश सागर की डायरी से हुए खुलासे के बाद कांग्रेस सड़क पर आ गई है| बताया जा रहा है कि डायरी में मामा और वीआईपी जैसे शब्दों का कोडवर्ड में उपयोग करने का खुलासा हुआ है| इसके बाद इंदौर में शहर कांग्रेस कमेटी ने घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीएससी दफ़्तर का घेराव किया| इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप लगाए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया| प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर निशाना साधते रहे |
अब बढ़ सकती है सरकार की परेशानी
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर व्यापमं घोटाला सुर्ख़ियों में आने के कारण प्रदेश की भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है| कांग्रेस के नेताओं ने मुद्दे को पूरे जोश के साथ एक बार फिर उठाने की कोशिश की है| प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि घोटाले में मामा और वीआईपी शब्दों का उपयोग है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को आम लोगों के बीच पूरी ताकत से ले जाएगी| इस मुद्दे पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन की राह पकड़ेगी|
सीबीआई जांच
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं ने घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के बाद सभी नेताओं ने शिवराजसिंह सरकार से पूछा कि वीआईपी और मामाजी जैसे शब्दों का मिलने का क्या मतलब है| पार्टी नेताओं का कहना है की अब समय आ गया है, जब सच सबके सामने आना चाहिए।
