उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने पर तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री को गले लगाया था, जिसके बाद इस मुद्दे पर काफी बवाल भी सामने आए थे। इस मामले पर कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर टिपण्णी करती भी नज़र आई।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब पूछा गया कि अगर राहुल गांधी उनसे गले मिलना चाहेंगे तो क्या वो उनसे गले मिलेंगे? तो मुख्यमंत्री ने इसे राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कहा कि वह इस तरह से स्टंट स्वीकार नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘राहुल मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे। ‘मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं। उनके पास अपनी बुद्धि और विवेक नहीं है। जब कोई दूसरे के विवेक और बुद्धि से काम करता है तो किसी भी प्रकार की हरकत कर सकता है।’
वहीं देश में बढ़ती मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर भाजपा के इस नेता ने कहा कि भीड़ की हिंसा को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी हाल में गो-तस्करी की इजाजत नहीं दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके राज में नागरिकों और गाय दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘गौरक्षा के नाम पर हत्या और अराजकता की छूट किसी को नहीं है और न आगे होगी। इसको कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। नागरिक की सुरक्षा होगी तभी गाय की रक्षा भी होगी और गौरक्षा का सम्मान भी होगा।’
यह खबर भी पढ़े – चेक बाउंस हुआ तो आपकी खैर नहीं
यह खबर भी पढ़े – 26/11 हमले के दोषी हेडली पर हमला
यह खबर भी पढ़े- अलवर: कांग्रेस का हमला, भाजपा का जवाब

1 Comment
Pingback: 35 से कम उम्र वालों को नहीं देना होगा इनकम टैक्स! - Talentedindia