मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व विपक्षी दल कांग्रेस, प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार को आए दिन कटघरे में खड़ा कर रही है| वहीं अब सरकार के खिलाफ सोश्यल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख हर कोई चौंक जाए| हाल ही में सरकार की जमकर फजीहत करनेवाला वीडियो अपलोड किया गया है, जो तेजी से फ़ैल रहा है| स्तुति गान की तर्ज पर बनाए गए इस वीडियो में सरकार के खिलाफ उन सभी मुद्दों को हवा दी गई है, जो सत्ताधारी दल के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं|शिवराज सरकार का बदहाली वीडियो काफी वायरल हो रहा है|
मुद्दों को हवा देता वीडियो
शिवराज सरकार का बदहाली वीडियो उन सभी मुद्दों से भरा हुआ है, जिनके कारण सरकार को लम्बी परेशानी हुई है| इस वीडियो में व्यापमं से लेकर किसान आंदोलन और अन्य बड़े मुद्दों को रोचक अंदाज में बड़ी ही सूझबूझ के साथ उठाया गया है| यह वीडियो किसने बनवाया है, अभी इस बात का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है|
2018 के साथ 2019 की तैयारी
इस तरह के वीडियो को विधानसभा चुनाव 2018 की बड़ी तैयारी से जोड़कर देखा ही जा रहा है| इस प्रकार के वीडियो अभी और भी आ सकते हैं| जिस स्तर पर वीडियो बनाया गया है, उससे यह स्पष्ट है कि इसे बड़ी तैयारी के चलते तैयार किया गया है| इस वीडियो को देखने के बाद इस बात का एहसास भी होता है कि राजनीतिक दल 2019 के आम चुनाव की तैयारियां कुछ इसी अंदाज़ में करेगी|
https://www.youtube.com/watch?time_continue=52&v=md3bA_dSEMg
मुख्यमंत्री पर सीधा वार करता वीडियो
सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा यह वीडियो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर सीधा वार कर रहा है| इस वीडियो को मध्यप्रदेश के बदहाली गान के रूप में प्रचारित किया जा रहा है | शिवराज सरकार पर सीधे-सीधे वार कर रहे वीडियो में बढ़ते अपराध, दंगा-फसाद, ग़रीबी, अभाव, सरकार का बर्ताव, किसानों की बदहाली जैसे विषय शामिल हैं| इसमें मुख्यमंत्री को डूबते सूर्य के रूप में दिखाया गया है तो एक नया सवेरा होने की बात कही गई है | शिवराज सरकार का बदहाली वीडियो देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है,जिसने भी ये वीडियो बनाया है, वह विरोधी पार्टी से जुड़ा नेटवर्क ही होगा|
यह खबर भी पढ़े – भाजपा विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
यह खबर भी पढ़े – मैं रेत से तेल निकाल लेता हूं – सीएम शिवराज
यह खबर भी पढ़े – भोपाल: जश्न के बाद शोक, हादसे में 6 की मौत

3 Comments
Pingback: बावरिया से बदसलूकी, चढ़ा सियासी पारा - Talentedindia
Pingback: यहां से जीत की पारी खेलेगी भाजपा - Talentedindia
Pingback: Video: विरोध रोकने के लिए कांग्रेस की कवायद - Talentedindia