बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट जाने के बाद उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.पटना में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी के40 मिनट तक हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था.
मोतिहारी जा रहे BJP सांसद मनोज तिवारी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे लेकिन उड़ान के 40 मिनट बाद उनका पटना एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया और उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग का सहारा लेकर विमान से उतरना पड़ा.बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी, पटना से मोतिहारी चुनाव प्रचार करने जा रहे थे. गनीमत की बात है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट से बेहटिया एयरपोर्ट के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर उड़ान भरा. उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया. 40 मिनट तक बिना संपर्क में रहने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर फिर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलिकॉप्टर के रेडियो में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी
