बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता कुल 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
लाइव अपडेट
अब तक कुल 45 फ़ीसदी मतदान
#WATCH Bihar: An old man was brought to a polling booth in Katihar on a cot by his family members to help him cast his vote in the third and final phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/LG49dn1eMM
— ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार: पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, "शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।" pic.twitter.com/5NsFXHF5CS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा पोलिंग ऑफिसर की हर्ट अटैक से मौत हो गई है.
आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है।
सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
