भय्यू महाराज की आत्महत्या का राज़ अभी तक राज़ ही बना हुआ है| कई लोगों से पूछताछ के बाद भी गुत्थी नहीं सुलझी है| प्रमुख संदेही विनायक दुधाले के साले और एक सेवादार सहित वकील और कॉन्ट्रैक्टर से पूछताछ की| इसके बाद महाराज की पत्नी आयुषी और बेटी कुहू को नोटिस भेजा गया ( Notice To Bhaiyyuji’s Wife Ayushi and Daughter Kuhu) है| वहीं महाराज की गाड़ी के फर्जी ट्रांसफर के मामले में भी पूछताछ जारी है|
सीएसपी अगम जैन के अनुसार, सेवादार योगेश चौहान और शरद सेवलकर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था| पिछले कई दिनों से विनायक धुले को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह सामने नहीं आया है| जांच में तीन संदिग्ध नंबरों का पता चला है| उनकी कॉल डिटेल और ऑनर की जानकारी मांगी गई है|
पुलिस ने सेवादार योगेश चौहान और शरद सेवलकर (भय्यू महाराज का ड्राइवर) से भी पूछताछ की| वह विनायक दुधाले का साला है| सीएसपी ने मंगलवार को दोपहर को कॉन्ट्रैक्टर मनमीत अरोरा और वकील निवेश बड़जात्या को भी बुलाया था| मनमीत से चिटफंड कंपनी की कर्ताधर्ता वर्षा ताई के बारे में सवाल पूछे गए| आज महाराज की गाड़ी के फर्जी ट्रांसफर के मामले में ट्रस्ट के सचिव तुषार के फिर से बयान लिए जा रहे हैं|
भय्यू महाराज की करीबी संदेही युवती से पूछताछ
भय्यू महाराज के ड्राइवर सहित 3 को जेल
भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में नया बवाल

3 Comments
Pingback: Indore Latest News In Hindi : Detained 4 Smugglers In Indore
Pingback: Indore Crime News In Hindi : Nand Threw Acid At His Own Sister-In-Law In Indore
Pingback: Indore New Collector Lokesh Jatav : Let's Know About Him : Indore News In Hindi