इंदौर पुलिस भय्यू महाराज की आत्महत्या (Bhaiyyuji Maharaj Suicide Case) की गुत्थी सुलझाने में जुटी है| इस मामले की सभी परतें एक के बाद एक खुलती जा रही हैं, लेकिन मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया है| महाराज के ड्राइवर द्वारा कई प्रकार के खुलासे किए गए हैं, जिन्हें आश्रम से जुड़े कई लोग झूठा बता रहे हैं| अब पुलिस नए तरीके से मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है|
दरअसल, इस मामले से जुड़ी और भय्यू महाराज (Bhaiyyuji Maharaj Suicide Case) की करीबी कही जाने वाली युवती से पूछताछ की जाने वाली है| महाराज से जुड़े लोगों द्वारा दोबारा जांच की मांग किए जाने के बाद सीएसपी खजराना को जांच सौंपी गई थी| सीएसपी ने ट्रस्ट और महाराज से जुड़े कुछ लोगों के बयान भी लिए हैं| अब जल्द ही संदेही युवती भी पूछताछ की जाएगी|
इस मामले की जांच डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने आईपीएस आगम जैन को सौंपी है| अभी तक महाराज के करीबियों में से शेखर, शरद देशमुख मनोहर सोनी के बयान ले लिए गए हैं, वहीं कई लोगों के बयान लिए जा रहे हैं|
इस मामले में जिस युवती पर संदेह किया जा रहा है, उसके पिता का कहना है कि महाराज उनकी बेटी को अपनी बेटी कुहू जैसा मानते थे| आश्रम से जुड़े कुछ लोग महाराज की संपति हथियाना चाहते हैं इसलिए उनकी बेटी का नाम लेकर फंसाया जा रहा है|
भय्यू महाराज के ड्राइवर सहित 3 को जेल
भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में नया बवाल
भय्यू महाराज के सेवादारों ने छिपाए कौन से राज़

2 Comments
Pingback: Latest Indore News In Hindi : Death Of A Dog Due To Sterilization
Pingback: Bhaiyyu Maharaj Suicide: Notice To Bhaiyyuji's Wife Ayushi and Daughter Kuhu