साल 2020 कई मायनों में दुनिया के लिए ठीक नहीं रहा लेकिन इससे भी बुरी भविष्यवाणी 2021 के लिए बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba vanga Predictions 2021) ने की हैं. उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता था. बाबा वेंगा ने कई ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं की भविष्यवाणी की थी जो आगे चलकर बिल्कुल सच साबित हुई हैं. 1911 में जन्मी वेंगा की 12 साल की उम्र में आंखों की रोशनी चली गई थी.
बाबा वेंगा की मौत साल 1966 में हुई थी.मौत से पहले उनके द्वारा की गई कुछ बड़ी भविष्यवाणियां-
सोवियत यूनियन का विघटन 9/11 अटैक (2001),
प्रिंसेस डायना की मौत (1997), चेर्नोबिल की आपदा
जापान सूनामी (2004) जैसी ऐतिहासिक भविष्यवाणियां उन्होंने अपनी मौत से पहले कर दी थी. बाबा वेंगा की लगभग 85 फीसद भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं.
आने वाले दिनों क्योंकि कोई भविष्यवाणियां है
2021 में रूस के आसपास के हिस्से पर उल्का-पिंड गिरेंगे.
प्राकृतिक आपदा के कारण दुनिया खत्म होने का खतरा
यूरोप में रासायनिक हमले की भी चेतावनी
व्लादिमीर पुतिन की हत्या
2021 में यूरोप बुरे आर्थिक हालात से गुजरेगा.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आएंगे. ये बीमारी ट्रंप को बहरा कर देगी और वो ब्रेन ट्रॉमा के भी शिकार हो सकते हैं.
पूरी दुनिया प्रलयकारी आपदाओं का संकट झेलेगी.
लोगों की चेतना में बदलाव आएगा.
लोग आस्था के आधार पर बंटे होंगे.
इसके अलावा ब्रह्माण्ड में जीवन की खोज की जाएगी और अचानक यह स्पष्ट हो जाएगा कि पृथ्वी पर जीवन कैसे मिला
सूर्य के प्रकाश के इस्तेमाल से ट्रेनें उड़ाई जाएंगी.
पेट्रोल का प्रोडक्शन बंद हो जाएगा.
एक विशालकाय ड्रैगन का मानवता पर कब्जा होगा. तीन दिग्गज एकजुट होंगे.
कुछ लोगों के पास रेड करेंसी होगी.
विशालकाय ड्रैगन चीन है, जो एक सुपरपावर बन गया है.
तीन दिग्गजों से मतलब रूस, भारत और चीन है.
