अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को होना है लेकिन एक बुरी खबर इस समय अयोध्या के रंग में भंग डाल रही है . अयोध्या अब कोरोना की चपेट में आ गई है और राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए है. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. हालाँकि आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है.
राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवामें लगे है इन चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अयोध्या में हडकंप है. . अब उन्हें होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया .
बता दे कि –
भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया
इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी शामिल
मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव
सहयोगी पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.
राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 लोग शिरकत करेंगे लेकिन अब इन सब की कोरोना से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है
