जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ को ढेर करनें के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. आज शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को अपना निशाना बनाया. जिनका अभी शव बरामद नहीं हुआ है. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
चकुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर बाद सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं.
इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे.

Comment