जैन मुनि संत तरुण सागर का 51 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में स्थित राधापुरी जैन मंदिर में अंतिम सांस ली। उनकी हालत पिछले दो दिनों से गंभीर बनी हुई थी। संत तरुण सागर को पीलिया था, लेकिन उन्होंने इलाज़ कराने से मना कर दिया था। तरुण सागर अपने कड़वे प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध थे। उन्हें क्रांतिकारी संत भी कहा जाता था। जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि देश ने एक राष्ट्रसंत खो दिया है। तरुण सागर को शत-शत नमन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पूज्य जैन मुनि तरुणजी महाराज के निधन के बारे में सुनते ही गहरा दुख हुआ। समाज में अध्यात्म के मानवीय मूल्य और ज्ञान का उनका योगदान ऋषि समुदाय के दृष्टिकोण से एक बहुत बड़ा नुकसान है।
Deeply saddened to hear about the passing away of Pujya Jain Muni #TarunSagar ji Maharaj. His contribution towards cherish the humanistic value and Knowledge of Adhyatm in society will remembered forever. It is a very big loss from the viewpoint Indian sages community.
— Mahesh Jain (@MRYJ1418) September 1, 2018
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि जैन मुनि तरुणसागरजी महाराज के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। जैन मुनि तरुणसागरजी महाराज ने हमेशा अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज को राह दिखाने का कार्य किया है। उनकी वाणी हमें प्रेरित करती रहेगी। उनके अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज ने हमेशा अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज को राह दिखाने का कार्य किया।
उनकी वाणी हमें प्रेरित करती रहेगी। उनके अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 1, 2018
वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने लिखा कि, जैन मुनि तरुणसागर की मृत्यु की ख़बर सुनकर काफी दुखी हूं। वे केवल 51 वर्ष के थे। उनका छोटा जीवन हमेशा समाज में अपने समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। यह मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है, मैं उन्हें करीब से जानता था।
Extremely sad,earn about untimely, unfortunate
Jain Muni #TarunSagar’s passing away,early hours today. He was only 51years old.His short life will always be remembered for his rich contribution to society.Its personal loss to me, having known him very closely,blessed by him— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) September 1, 2018
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद और गायक बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर लिखा, जैन मुनि तरुणसागरजी महाराज के निधन के बारे में सुनते ही गहरा दुख हुआ। अपने बुद्धिमान शब्दों के साथ वह समाज के लिए उज्जवल मार्गदर्शक प्रकाश थे। उनकी शिक्षा हमेशा हमारे दिल में रहेगी।
Deeply saddened to hear about the demise of Jain Muni #TarunSagar ji Maharaj. With his wise words, he had been a bright guiding light for the society and his teachings will be etched in our hearts forever.
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 1, 2018
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया कि जैनमुनि तरुणसागरजी के देवलोकगमन की दु:खद खबर सुनकर स्तब्ध हूं। एक ऐसे संत, जिन्होंने कड़वे प्रवचन से समाज में सदैव मिठास घोली, उनका प्रेरणादायी मार्गदर्शन हम सभी को हमेशा नई राह दिखाता था। उनकी यह कमी सदैव हम सभी को खलेगी। उनके चरणों में शत-शत नमन।
जैनमुनि श्री तरुण सागर जी के देवलोकगमन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूँ ।एक ऐसे संत जिन्होंने कड़वे प्रवचन से समाज में सदैव मिठास घोली , उनका प्रेरणादायीं मार्गदर्शन हम सभी को हमेशा नई राह दिखाता था ।उनकी यह कमी सदैव हम सभी को खलेगी।उनके चरणो में शत-शत नमन ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 1, 2018
मप्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि, दमोह की धरती को नमन करता हूं, जो श्रद्धेय जैन मुनि तरुणसागरजी महाराज जैसे ईश्वर तुल्य विराट व्यक्तित्व की जननी है। अपने कड़वे प्रवचन से हमारे जीवन को सार्थक स्वरूप प्रदान करने वाले ऐसे संत सदियों में एक बार धरती पर आते हैं। गुरुदेव कृपावर्षा से आप हमारे ह्रदय में अमर रहेंगे।
दमोह की धरती को नमन करता हूँ, जो श्रद्धेय जैन मुनि तरुण सागरजी महाराज जैसे ईश्वर तुल्य विराट व्यक्तित्व की जननी है। अपने "कड़वे प्रवचन" से हमारे जीवन को सार्थक स्वरूप प्रदान करने वाले ऐसे संत सदियों में एक बार धरती पर आते हैं। गुरुदेव कृपावर्षा से आप हमारे ह्रदय में अमर रहेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2018
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिये जैन मुनि तरुणसागर महाराज को श्रद्धांजलि दी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने लिखा कि तरुणसागरजी भगवान महावीर के प्रतिनिधि के रूप में धरती पर आए थे और भगवान महावीर के विचार दर्शन को समाज में पर्याय बनाने के लिए अनथक परिश्रम किया।
तरुण सागर जी भगवान् महावीर के प्रतिनिधि के रूप में धरती पर आये थे और भगवान् महावीर के विचार दर्शन को समाज में पर्याय बनाने के लिए अनथक परिश्रम किया। ऐसे संत और मुनि अपने शरीर से मोह नहीं रखते, उनका मोह तो सिर्फ समाज को आध्यात्मिक व सात्विक बनाने की दिशा में कदम बढाते रहते हैं।
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) September 1, 2018
– कुशाग्र वालुस्कर
