हमने अभी तक एसिड अटैक के कई मामलों के बारे में सुना होगा| अधिकतर मामलों में किसी मनचले बदमाश द्वारा ही युवतियों पर एसिड फेंका जाता है, लेकिन इंदौर में एक ननद ने मामूली सी बात पर अपनी ही भाभी पर एसिड फेंक दिया (Nand Threw Acid At His Own Sister-In-Law In Indore)| मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
जानकारी के अनुसार, तिलक नगर में रहने वाली एक महिला के घर जब मौसा ससुर बलराम करोले शराब पीकर आया तो महिला ने उसे घर में नहीं घुसने दिया| इसके बाद शराबी व्यक्ति गुस्से में वहां से चला गया और घर पर पूरी बात बताई| इसके बाद बलराम की 28 वर्षीय बेटी प्रीति गुस्से में आगबबूला होकर महिला के घर पहुंची और महिला पर एसिड फेंक दिया (Nand Threw Acid At His Own Sister-In-Law In Indore)| इससे उसका चेहरा 55 फीसदी झुलस गया और एक आंख बुरी तरह जल गई|
घटना हरिजन मोहल्ले की है| पीड़िता ने बताया, “पास ही रहने वाले मौसा ससुर बलराम आए दिन शराब पीकर घर आ जाते थे| जब वह घर में अकेली थी, तभी वे घर आ गए| मौसा को नशे में देख उसने घर आने से मना किया तो वे नाराज होकर चले गए और अपने घर जाकर बताया कि मैंने उन्हें अपमानित किया| इसके बाद प्रीति घर आई और मुझसे पानी मांगा| इसके बाद उसने एसिड फेंक दिया (Nand Threw Acid At His Own Sister-In-Law In Indore)|” घटना के बाद पीड़ित महिला को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे|
भय्यू महाराज की पत्नी और बेटी को नोटिस
इंदौर : नसबंदी के बाद कुत्ते की मौत
भय्यू महाराज की करीबी संदेही युवती से पूछताछ
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News

1 Comment
Pingback: Indore New Collector Lokesh Jatav : Let's Know About Him : Indore News In Hindi