शादी की सारी रस्में अदाकर लौट रहे बारातियों का वाहन खाई में गिरने से खुशियों के बीच मातम पसर गया| यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह हुआ| दरअसल, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के सूजनगढ़ गांव के पास हुए हादसे में 7 लोगों की मौत तथा कई लोग घायल हो गए| बारातियों सहित वाहन खाई में गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं|
Jammu: Seven killed, three injured as the vehicle they were in skidded off the road in Sujandhar village of Reasi district yesterday
— ANI (@ANI) December 14, 2018
घटना के बाद यह कहा जा रहा है कि पहाड़ों में बर्फबारी के कारण सड़कें भीगी हैं, जिस कारण गाड़ी फिसल गई होगी और हादसा हो गया होगा| अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हादसा किस कारण से हुआ| इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है|
फिलहाल सभी घायलों का पास के ही अस्पताल में इलाज किया जा रहा है| पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने में जुटी है| गौरतलब है कि सर्दियों में कोहरे और बर्फ के कारण अक्सर घाटी में हादसे होते रहते हैं, कई बार वाहन खाई में गिर जाते हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है|
खाई में गिरी बस, 11 की मौत
उत्तरकाशी जिले में बस खाई में गिरी, 12 की मौत
बस खाई में गिरी, लेकिन किसी को नुकसान नहीं

1 Comment
Pingback: Proud Moment For India : इन दो शिक्षकों ने दुनियाभर में किया भारत का नाम रोशन