इस साल बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की भव्य फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ रिलीज़ हुई थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई, लेकिन इससे आमिर के स्टारडम पर ज़रा भी फर्क नहीं पड़ा| देश हो या विदेश सभी जगह आमिर के फैंस की तादाद ज्यादा है| हाल ही में चीन के विश्वविद्यालय में आमिर की वजह से हड़कंप मच गया| इस वजह से उन्हें फिल्म का प्रचार भी रद्द करना पड़ा|
चीन में अपने हालिया प्रचार के दौरान आमिर खान को चीनी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन प्रशंसकों की भारी भीड़ अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए वहां पहुंच गई, जिससे अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल बन गया| आमिर को गुआंगजो विश्वविद्यालय में एक विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था|
विश्वविद्यालय में आमिर के आने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई और अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए इवेंट में बड़ी तादाद में लोगों का जमावड़ा पहुंच गया| छोटा ऑडिटोरियम जल्द ही 3000 से अधिक लोगों से भर गया था और यह देखकर अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को रद्द करने में ही अपनी भलाई समझी क्योंकि अधिकारी इस बेकाबू भीड़ को संभालने में वह असमर्थ थे| इस समारोह के बाद अभिनेता के प्रचार के लिए चीनी अधिकारियों ने समान परिस्थितियों से बचने के लिए आमिर खान की सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी थी|
गौरतलब है कि चीन में आमिर की फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है| यहां पर उनकी फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज़ हुई थी| दोनों ही फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी|
First Look: ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ में सुरैया बनकर कटरीना जीतेगी दिल
‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के बाद इस फिल्म से जुड़े आमिर खान

1 Comment
Pingback: Dangal Girl Fatima Sana Shaikh And Aamir Khan Link Up Rumours