इंदौर में सिर, हाथ और पैर कटी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई| लाश को एक बोरे में बंद कर फेंका गया था| यह लाश एक अज्ञात युवक की है, जिसकी शिनाख्त होना अभी बाकी है | गुरुवार को सुबह के वक्त यह लाश भागीरथपुरा क्षेत्र की मालीपुरा धर्मशाला के पास पुलिया के नीचे मिली | पुलिस को यह लाश नग्न अवस्था में मिली है और केवल धड़ है, जिससे शिनाख्ती के शुरूआती प्रयास में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी| बाणगंगा थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज़ मामले में जांच का काम शुरू कर दिया है |
काट कर भर दी बोरे में लाश….!
बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से मिली लाश के सिर और हाथ-पैर कटे हुए हैं। बोरे में केवल धड़ के मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी है | पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र 30 साल से अधिक हो सकती है| मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर जांच की और घटनाक्रम से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया|
3 दिन पुरानी है लाश
एफएसएल टीम के डॉ.बीएस मंडलोई के मुताबिक लाश दो या तीन दिन पुरानी हो सकती है| बाणगंगा थाना पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या अन्य किसी स्थान पर कर लाश को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है| इलाके में सिर कटी लाश के मिलने से सनसनी फ़ैल गई है और दहशत का माहौल बन गया है| इलाके में मृतक के सिर और हाथ-पैर की तलाश की जा रही है|
मैदे के बोरे में थी लाश
पुलिस ने जिस बोरे से युवक का धड़ बरामद किया है, उस पर अजय फूड प्रोडक्ट कटनी लिखा हुआ है और मैदे का बोरा है। इसी के साथ धड़ को दरी से भी लपेटा था| जिस तरह से निर्ममतापूर्वक हत्या को अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुए पुलिस को शंका है कि इस घटनाक्रम को अवैध संबंधों को लेकर अंजाम दिया गया है|
यह खबर भी पढ़े – राजनीति का शिकार हो रहा प्रमुख मार्ग
यह खबर भी पढ़े – तीन राज्यों की मॉनिटरिंग इंदौर से करेंगे शाह
यह खबर भी पढ़े – मच्छी बाजार में हुई तोड़फोड़
