ओडिशा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं| बस में कुल 30 यात्री सवार थे| यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई, जब यात्रियों से भरी एक बस कटक से अंगुल जा रही थी| कटक जिले के जगतपुर के पास महानदी पुल से नीचे गिर गई| जानकारी के अनुसार, जगतपुर के पास ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ|
हादसे की सूचना के तुरंत बाद कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया| घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया| मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है|
पुलिस ने बताया कि तालचर से कटक जा रही निजी बस पुल की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 30 फुट नीचे सूखी नदी में गिर गई| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया| चालक ने जानवर को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया और इस वजह से यह हादसा हुआ|
इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया और स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए| नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की है| हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने परिजन को 2 लाख का मुआवजा देने की बात कही| इसी के साथ घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा| इसी के साथ मुख्यमंत्री ने आसपास के अस्पतालों को मरीजों का इलाज मुफ्त में करने का भी आदेश जारी किया है|

1 Comment
Pingback: himachal pradesh 9 dead 51 injured as bus plunges into river