सऊदी अरब में 18 अप्रैल 2018 का दिन इतिहास बन गया है। सऊदी अरब ने अपना पहला सिनेमाघर खोला है। सऊदी में यह सिनेमाघर 35 साल बाद खुला है।
दिखाई ब्लैक पैंथर
इस पहले सिनेमाघर में पहली फिल्म हॉलीवुड की ‘ब्लैक पैंथर’ दिखाई गई। ब्लैक पैंथर ने सऊदी अरब के 35 साल के इतिहास को तोड़ एक नया इतिहास रच दिया है। यह सिनेमाघर सऊदी अरब में एएमसी होल्डिंग एंटरटेनमेंट कंपनी की सहमति होकर खोला गया है, जिन्होंने अगले पांच वर्षों में देश में कई सिनेमाघरों को खोलने का वादा किया है।
1980 के दशक में लगा प्रतिबंध
आपको बता दें कि सऊदी अरब में 1970 के दशक में कुछ सिनेमाघर थे, लेकिन बाद में सभी पर प्रतिबंघ लगा दिया गया था और 2017 में यह फैसला बदल दिया गया था। यह फैसला देश में विजन 2030 के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को तेल पर कम निर्भर कर और अन्य क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करना है।

Comment
1 Comment
Pingback: सऊदी में महिला के साथ नाश्ता करना बना जेल की वजह - Talentedindia