किडनैपिंग (Family Kidnaps Paditji) यानी अपहरण जिसके कई किस्से आप सभी ने सुन रखे होंगे कि किस तरह कोई गिरोह या फिर आरोपी किसी बच्चे, बूढ़े, महिला या फिर किसी दुल्हन का अपहरण कर लेता है। हालांकि अपहरण करने के पीछे या तो पुरानी रंजिश होती है, या बदले की भावना या फिर फिरौती मांगना। ज्यादातर मामलों में बच्चों या फिर महिला के अपहरण की घटनाएं देखने या सुनने को मिलती हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पंडित जी जबरदस्त आग लगाए हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किडनैपिंग की बात करते-करते पंडित जी (Family Kidnaps Paditji) की बात क्यों करने लगे? तो बता दें कि सोशल मीडिया पर पंडित जी का यह वीडियो (Viral Video)जमकर सुर्ख़ियों में छाया हुआ जहां एक पूरा परिवार पंडित (Panditji) जी को किडनैप कर रहा है। हुई न आपको हैरानी यह सुनकर कि भला एक पूरा परिवार पंडित जी को क्यों खीचंता-घसीटता ले जा रहा है यानी पंडित जी का किडनैप कर रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video viral social media) हो रहा यह 1 मिनट 5 सेकण्ड का वीडियो पश्चिम बंगाल (West Bengal) का बताया जा रहा है, हालांकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में किस स्थान पर इस वीडियो (Viral Video) को शूट किया गया है इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया (Viral Video Social Media) पर अपलोड करने वाले फेसबुक यूजर तरुण दास (facebook user Tarun Das) ने इसे मंगलवार को अपलोड किया है।
Kidnap Ho Javeli : राजस्थानी-हरियाणवी का चला जादू
माता की पूजा के लिए परिवार ने किया पंडित जी को Kidnap | West Bengal Viral Video
माता की पूजा के लिए परिवार ने किया पंडित जी को Kidnap | West Bengal Viral Videoआप सभी ने बच्चों या फिर महिला के अपहरण की घटनाएं जरूर सुनी होंगी लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पंडित जी जबरदस्त आग लगाए हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किडनैपिंग की बात करते-करते पंडित जी की बात क्यों करने लगे? तो बता दें कि सोशल मीडिया पर पंडित जी का यह वीडियो जमकर सुर्ख़ियों में छाया हुआ जहां एक पूरा परिवार पंडित जी को किडनैप कर रहा है।#panditforcetoperformpuja #priestforcebengalperformsaraswatipuja #saraswatipuja #saraswatipujawestbengal #saraswatipujabasantpanchmi #basantpanchmi
Talented India News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई गुरुवार, 30 जनवरी 2020
दरअसल बसंत पंचमी (Basant Panchmi)के दिन सरस्वती पूजन (Saraswati Puja) के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में काफी धूम रहती है और इस दिन पंडितों (Family Kidnaps Paditji) की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इस दिन सारे पंडित व्यस्त रहते हैं और पंडित ढूंढने से भी नहीं मिलते। ऐसे में लोग कहीं दूसरी जगह जा रहे पंडित को भी जबरदस्ती अपने साथ ले जाते हैं। इस वीडियो में भी एक महिला और कुछ बच्चे एक पंडित जी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ खींच कर ले जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां ऐसा करने पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नज़र आ रही है वहीं पंडित जी (Family Kidnaps Paditji) लाचार, मजबूर और परेशान नज़र आ रहे हैं। पंडित जी बार-बार खुद को छुड़ाने का और उनके साथ न जाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही। दरअसल पूजा करवा-करवा कर पंडित जी थक चुके थे और अपने घर जाना चाहते थे लेकिन परिवार को तो उनसे पूजा करवानी थी। आखिरकार अंत में पंडित जी को उस परिवार के आगे घुटने टेकने पड़ते हैं और उनके साथ जाना पड़ता है।
Satna Kidnapping Murder Case : शव मिलने के 2 दिन पहले ही हो गई थी हत्या
(Family Kidnaps Paditji) सोशल मीडिया (Viral video social media)पर पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है और इसे अभी तक 13 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं इतना ही नहीं इसे 48 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है मतलब पंडित जी की किडनैपिंग ने सोशल मीडिया (social media) पर आग लगा दी है।
Satna Kidnapping Murder Case : भाजपा का सतना बंद पूर्णतः सफल
Prabhat Jain
