देश के सबसे स्वच्छ शहर और स्वच्छ सड़कों के रूप में ख्याति प्राप्त करने के बाद अब इंदौर ने एक और सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है| दुनिया में रहने के काबिल 100 शहरों में एक नाम इंदौर का भी है| शुद्ध हवा, पानी, सीवरेज सिस्टम और हरियाली से इंदौर ने अपना नाम दुनिया के सौ टॉप शहरों में शुमार किया है|
इंदौर में कचरे के निपटारे की कार्यशाला के बाद दुनिया के पैंतालीस देशों और भारत के बाकी शहरों से मिली रिपोर्ट के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर को रहने योग्य शहरों की सूची में शामिल कर लिया है|
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दयाशंकर मिश्रा ने मेयर मालिनी गौड़ और कमिश्नर मनीष सिंह से बात की| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रहने योग्य शहरों में इंदौर का नाम शामिल होने के बाद अब जो प्रतिस्पर्धा होगी, उसके लिए इंदौर को अधिक रुपए मिलेंगे|

Comment