गुजरात के गांधीनगर में डॉक्टरों ने ऐसा कुछ कर दिखाया है कि उन्होंने इतिहास रच दिया| एक डॉक्टर में अस्पताल से लगभग 32 किलोमीटर दूर बैठकर महिला की सफल हार्ट सर्जरी कर दी| दरअसल, डॉक्टर ने रोबोटिक आर्म के जरिये सफल हार्ट सर्जरी की है| ऐसा गांधीनगर के स्वामीनारायण मंदिर अक्षरधाम से किया गया| वहां वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तेजस पटेल मंदिर परिसर से ही अस्पताल में भर्ती महिला का सफल ऑपरेशन कर दिया|यह सर्जरी दुनिया की पहली रोबोटिक हार्ट सर्जरी है |
रोबोटिक आर्म के जरिये सफल हार्ट सर्जरी कर रचा इतिहास
अक्षरधाम में रोबोटिक आर्म के जरिये सफल हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर पटेल ने इन ह्यूमन टेलिरोबोटिक कोरोनरी प्रक्रिया के माध्यम से ऐंगियोप्लास्टी सर्जरी की| डॉक्टर ने यह दावा किया है कि यह दुनिया की पहली रोबोटिक हार्ट सर्जरी है जो ‘इन ह्यूमन टेलिरोबोटिक कोरोनरी इंटरवेंशन’ प्रक्रिया के माध्यम से किया गया| जब महिला को दिल का दौरा पड़ा था तो रोबोटिक प्रक्रिया के जरिए इन ब्लॉकेज को दूर किया गया| यह तकनीक रिमोट एरिया में मरीजों को बहार स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सहायक होगी|
डॉक्टर ने बताया, “आज, मरीज 32 किमी दूर था, कल इसी टेक्नॉलजी के जरिए एक्सपर्ट्स राज्य देश या दुनिया में बैठे किसी भी जगह से मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर सकेंगे| इस दौरान गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मंदिर में मौजूद थे जिन्होंने इस सर्जरी की तस्वीरें शेयर की और राज्य की उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया|” यदि यह तकनीक पूरे देश में अपनाई गई तो मरीज गांव या शहर कहीं भी हो उसके इलाज करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा|
1 Comment
Pingback: इन तीन होटलों में रहते हैं भूत - Talentedindia