सिर पर चोट लगने से याददाश्त चली जाने की घटनाओं के बारे में तो आपने भी सुना होगा, लेकिन सिर पर लगी चोट की वजह से कोई गणित का धुरंधर बन जाए, यह कोई आम घटना नहीं है| कुछ ऐसा ही हुआ जैसन पैडगेट के साथ।
दरअसल, जैसन पैडगेट टैकोमा (वॉशिंगटन) में एक साधारण-सा फर्नीचर सेल्समैन था। एक दिन एक बार के बाहर जैसन पर दो लोगों ने गंभीर रूप से हमला कर दिया। इससे उनके सिर में काफी गंभीर चोट आई।
हालांकि कुछ समय बाद वे बिल्कुल ठीक हो गए, लेकिन इस घटना के बाद उनके अंदर हर वस्तु को गणित के फार्मूले के रूप में अंकित करने की विलक्षण क्षमता अपने आप विकसित होती चली गई। न्यूरोसाइंटिस्ट्स ने जैसन के दिमाग की जांच के बाद पाया कि उनके दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय हो गया है, जो आमतौर पर इंसानों में नहीं होता है।

Comment
1 Comment
Pingback: रहस्यमयी घटना: एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, 37 साल पहले गायब हुआ प्लेन - Talentedindia