बांग्लादेश बल्लेबाज मोमिनुल हक इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक लगाने के बाद चर्चा में आ गए हैं| उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है| मोमिनुल हक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक बनाकर कोहली के इस वर्ष बनाए चार टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है|
इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने 7 मैचों की 13 पारियों में 4 शतक लगाए हैं, जबकि कोहली ने 10 मैचों की 18 पारियों में इतने ही शतक जड़े हैं| इस साल मोमिनुल हक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 632 रन बनाए हैं| इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन रहा| वहीं कोहली ने इस साल 1063 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रहा है| स्ट्राइक रेट के मामले में भी मोमिनुल हक विराट कोहली से आगे हैं| इस साल मोमिनुल हक ने 65.97 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली का औसत 58.79 का रहा है|
तमीम-कोहली से तुलना पर ये बोले मोमिनुल
शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद मोमिनुल हक ने कोहली और तमीम से खुद की तुलना पर कहा, “तमीम भाई से तुलना किए जाने का सवाल ही नहीं बनता, वह दूसरे स्तर के बल्लेबाज हैं| विराट कोहली से भी मेरी तुलना करना सही नहीं होगा। वह मुझसे काफी ऊंचे स्तर के बल्लेबाज हैं|”
मोमिनुल ने कहा कि “मैं अभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा हूं, बस यहीं सोच रहा हूं कि कैसे मुझे अपनी बल्लेबाजी में और ज्यादा सुधार करना है| अभी इस मैच की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करनी है और इसके अलावा इस साल का अभी दूसरा मैच भी बचा है|

1 Comment
Pingback: Bangladesh vs WestIndies 1st T20: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी-20 मैच