शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ का दूसरा गाना ‘इश्कबाजी’ रिलीज़ कर दिया है| इस गाने की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें शाहरुख़ खान के साथ बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान नज़र आ रहे हैं| साथ ही गाने के वीडियो में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी शाहरुख़ खान के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं| गाने में शाहरुख़ खान सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के लोकप्रिय स्टेप को भी करते नज़र आ रहे हैं|
देखें फिल्म ज़ीरो का नया गाना ‘इश्कबाजी’
सलमान खान इस फिल्म में मेहमान भूमिका में नज़र आने वाले हैं| इससे पहले इस फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया था, जिसमें शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा नज़र आई थीं| शाहरुख़ और अनुष्का के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नज़र आने वाली हैं| इस फिल्म के ट्रेलर की भी काफी चर्चा हुई थी| शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के किरदार लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं| वहीँ इश्कबाज़ी गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है|
फिल्म में शाहरुख़ खान एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसका कद काफी छोटा है| यह पहला मौका है, जब किंग खान बड़े पर्दे पर बौने व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं| वहीं अनुष्का वैज्ञानिक की भूमिका में हैं| अनुष्का ने अपने किरदार के लिए तीन महीने कड़ी मेहनत की| इस दौरान ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट और ऑडियोलॉजिस्ट की मदद ली| अनुष्का ने बताया, “मैं यह समझती थी कि यह भूमिका करने के दौरान मुझे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इसी कारण मैं यह भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हुई|”
Akele chale the ishq ke safar par, karne mehboob ko raazi, dost aisa mila raah mein, kar aaye Issaqbaazi.#IssaqbaaziOutNow https://t.co/c3NANjdCJ7@beingsalmankhan @anushkasharma #KatrinaKaif @aanandlrai @ajayatulonline @irshad_kamil #SukhwinderSingh @aslidivyakumar @remodsouza
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 4, 2018
ज़ीरो को मिली तारीफ, फिर भी शाहरुख़ खफ़ा
क्यों साइन की शाहरुख़ ने ‘जीरो’?
ZERO Trailer !! इस ‘ज़ीरो’ को ज़ीरो मत समझना
