बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ 21 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है| शाहरुख़ खान के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं| वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म के रिव्यू(Zero Movie Review In Hindi) आना भी शुरू हो गए हैं, लेकिन इन रिव्यू को पढ़कर किंग खान के फैंस निराश हो सकते हैं क्योंकि किसी ने इस फिल्म को 1 स्टार दिया है तो किसी ने ज़ीरो, जिस वजह से शाहरुख़ खान के फैंस का पारा चढ़ सकता है|
ट्विटर पर फिल्म ‘ज़ीरो’ को रिव्यू(Zero Movie Review) बिलकुल भी अच्छे नहीं मिल रहे हैं| यहां तक कि मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी इस फिल्म को महज एक स्टार दिया है| वहीं अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म ‘ज़ीरो’ को असफल बताया है|
https://twitter.com/Taran_aadaarsh/status/1075346473208987648
ट्विटर पर आ रहे फिल्म ‘ज़ीरो’ के रिव्यू से किंग खान के फैंस को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये सभी रिव्यू फेक हैं| जी हां..!, तरण आदर्श, अक्षय कुमार यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी के फेक अकाउंट से ‘ज़ीरो’ के खराब रिव्यू को वायरल किया जा रहा है|
गौरतलब है कि शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘ज़ीरो’ को हिट बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं| उनकी पिछली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी| फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के का किरदार निभा रहे हैं| किंग खान के अलावा इस फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नज़र आएंगी|
देखें फिल्म ज़ीरो का ट्रेलर(ZERO Movie Trailer)
विडियो डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिएं
देखें ज़ीरो का गाना ‘इश्कबाजी’(ZERO Song Isshqbaazi) :
विडियो डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिएं
फिल्म ज़ीरो का नया गाना ‘इश्कबाजी’ रिलीज़
‘केजीएफ’ या ‘ज़ीरो’, किसकी होगी जीत?
ज़ीरो को मिली तारीफ, फिर भी शाहरुख़ खफ़ा

1 Comment
Pingback: Sushmita Sen In Bikini, See Hot And Bold Photos : बोल्ड सुष्मिता सेन