राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ इस वर्ष रिलीज़ हुई थी| फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिस वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी| फिल्म को महज 20 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था| बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 129 करोड़ की कमाई की थी और इसी के साथ यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शुमार हो गई|
कई लोग इस शानदार फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे| इंटरनेट पर भी यह फिल्म अब तक नहीं आई है, लेकिन यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इस रविवार दोपहर 1 बजे स्टार गोल्ड पर अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं|
फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी एक ऐसी स्त्री के बारे में है, जो गांव के मर्दों को गायब करके अपने साथ ले जाती है| गांव में होने वाली वार्षिक पूजा के सिर्फ चार दिन ही वह स्त्री आती है और मर्दों को अपना निशाना बनाती है| वहीं राजकुमार राव फिल्म में एक दर्जी की भूमिका में नज़र आए हैं, जो गांव के इस अंधविश्वास पर यकीन नहीं करते है| एक दिन राजकुमार राव की मुलाकात स्त्री (श्रद्धा कपूर) से होती है और वे उसे अपना दिल दे बैठते हैं| इसके बाद उन्हें पता चलता है कि वह जिससे प्यार करता है, वह एक डायन है|
फिल्म हॉरर कॉमेडी है तो फिल्म में कई सीन ऐसे हैं, जो आपको डरा देंगे| फिल्म की सबसे खास बात यह है कि डरने के तुरंत बाद कुछ ऐसा हो जाएगा कि आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे| फिल्म में राजकुमार राव ने शानदार अभिनय किया है|
देखें फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर
6th Day Box Office: सबसे ज्यादा फायदे वाली फिल्मों में से एक बनी ‘स्त्री’
‘स्त्री’ की ज्वाला से जल रहा बॉलीवुड, होगा करोड़ों का नुकसान!
2018 BOX OFFICE : इन 9 फिल्मों ने मचाया तहलका, कमाई 1400 करोड़ के पार

1 Comment
Pingback: Shraddha Kapoor's 'Stree' Completes 100 Days! : फिल्म स्त्री ने किया एक और कमाल