टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिश्ते (Tiger Shroff Disha Patani Holiday) की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है| दोनों ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है, लेकिन टाइगर के फैंस यह बखूबी जानते हैं कि दोनों सितारों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है| टाइगर-दिशा इस साल रिलीज़ हो फिल्म ‘बागी-2’ में नज़र आए थे| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी| फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ की कमाई की थी|
दिशा और टाइगर (Tiger Shroff Disha Patani Holiday) इन दिनों देश से दूर मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं| कुछ दिनों से लगातार टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन से भरे वीडियोज़ शेयर कर अपने हॉलीडे ट्रिप के बारे में फैंस को जानकारी दे रहे हैं| वहीं दिशा ने भी अपने हॉलीडे वीडियोज से इस बात की पुष्टि कर दी है कि दोनों साथ-साथ छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं|
इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें टाइगर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के सुपरहिट गाने दिलबर पर डांस करते हुए नज़र आए थे| इस सॉन्ग पर बहुत ही मस्त अंदाज़ में टाइगर डांस कर रहे हैं| उनके स्टेप्स वाकई कमाल के हैं|
गौरतलब है कि हाल ही (Tiger Shroff Disha Patani Holiday) में टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ की घोषणा हुई है| फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि यह फिल्म 6 मार्च 2020 में रिलीज़ होगी| इस फिल्म का दूसरा भाग इसी वर्ष रिलीज़ हुआ था| फिल्म ‘बागी-2’ ने धमाकेदार कारोबार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ की कमाई की थी| दर्शकों ने टाइगर के एक्शन को काफी पसंद किया था|
दीपिका को मिला अब तक का सबसे बड़ा किरदार
छलक उठी दीपक ठाकुर की आंखें
‘सिंबा’ में खुला रोहित की अगली 4 फिल्मों का राज
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
