‘अवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कारोबार कर रही है| यह हॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है| अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 96.30 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है| फिल्म ने शनिवार को 30.50 करोड़ और रविवार को शानदार 34.50 करोड़ की कमाई की| उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारत में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है| इससे पहले भारत में किसी भी हॉलीवुड फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई नहीं की है|
इससे पहले भी भारत में कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हुई हैं और अब इन फिल्मों ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है| आज हम आपको हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की|
जंगल बुक – 183 करोड़
फ्यूरियस 7 – 172 करोड़
अवतार – 145 करोड़
जुरासिक वर्ल्ड – 152 करोड़
अवेंजर्स: ऐज ऑफ़ अल्ट्रास – 111 करोड़
2012 – 102 करोड़
स्पाइडरमैन 3 – 100 करोड़
द अमेजिंग स्पाइडरमैन – 96 करोड़
लाइफ ऑफ़ पाई – 88 करोड़
टाइटैनिक – 84 करोड़
‘अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ इस शुक्रवार को भारत में रिलीज़ हुई है| दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है|

Comment