टेलीविज़न के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है| दर्शक पिछले कई दिनों से शो की जान दयाबेन उर्फ़ दिशा वाकाणी की शो में वापसी की राह देख रहे हैं, लेकिन इस शो से विराम लेने के लिहाज़ से दिशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है|
दरअसल, दिशा ने जो पोस्ट किया है, उससे यह साफ़ हो रहा है कि उनकी शो में वापसी संभव नहीं है| उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, “सभी मुझसे कह रहे हैं कि शो पर वापस आ जाओ, खासतौर पर आप! मैं भी ‘तारक मेहता …’ को मिस कर रही हूं| मेरी भी इच्छा थी कि मैं शो पर वापसी करूं, लेकिन हालात इसकी इजाज़त नहीं दे रहे हैं| मेरी बात समझने और साथ देने के लिए आपका शुक्रिया, मुझे चाहते रहिए और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखते रहिए|”
https://instagram.com/p/Bkp4AGygQJb/?utm_source=ig_embed
गौरतलब है कि दिशा ने कुछ महीने पहले प्रेगनेंसी के कारण काम से ब्रेक लिया था| अब उनकी प्यारी सी बेटी है, जो सात महीने की हो गई है| पिछले हफ्ते ही दिशा ने अपनी बेटी की फोटो पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी|

Comment