प्रभास (Prabhas Movie) की आगामी फिल्म ‘साहो’ (Saaho Movie Trailer) को लेकर दर्शकों की दीवानगी बढ़ती जा रही है| एक के बाद एक इस फिल्म के पोस्टर रिलीज़ किये जा रहे हैं| फिल्म का टीज़र पहेल ही जारी किया जा चूका है| एक्शन से भरपूर इस टीज़र ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था| वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के लिए तैयार है| फिल्म साहो के ट्रेलर में भी आपको धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा| आज यानी 8 अगस्त को फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी है कि ‘साहो’ का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज़ होगा|
Nerkonda Paarvai Movie LEAK : लीक हुई विद्या बालन और अजीत की साउथ फिल्म…
Saaho Movie Trailer Alert :
High-octane action like never before! #SaahoTrailer will be out on 10th August #Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @NeilNMukesh @bindasbhidu @arunvijayno1 @mandybedi @manjrekarmahesh #Lal @murlisharma72 @vennelakishore @UV_Creations @itsBhushanKumar @TSeries#30AugWithSaaho pic.twitter.com/MfnBPyfxAC
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 8, 2019
इससे पहले ‘साहो’ के 3 नए पोस्टर (Saaho Movie Poster) जारी किये गए थे, जिसमें अब अभिनेता अरुण विजय, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे का लुक जारी किया गया था| पोस्टर रिलीज़ किये जाने से पहले फिल्म का दूसरा गाना ‘इन्नी सोनी’ ( Enni Soni Song) रिलीज़ किया गया था| गाने में प्रभास और श्रद्धा कपूर रोमेंटिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं|
Saaho Movie Teaser :
Saaho Poster : सोशल मीडिया पर छाया चंकी पांडे का LOOK!
इस गाने को गुरु रंधावा और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ दी है| दोनों की आवाज़ में यह गाना काफी शानदार लग रहा है| इससे पहले फिल्म ‘साहो’ का गाना ‘सायको सैयां’ (Psycho Saiyaan Song) रिलीज़ किया गया था| इस समय यह गाना दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है| सचेत टंडन, धवानी भानुशाली, तनिष्क बागची ने इस गाने को गाया है, वहीं तनिष्क बागची ने इस गाने के बोल लिखे हैं और अपने संगीत से सजाया है|
‘साहो’ (Saaho Movie) को भारी बजट के साथ बनाया गया है| इसका निर्माण 200 करोड़ की लागत के साथ किया गया है| इसके एक्शन पर ही 90 करोड़ का ख़र्च आया है| कुछ सीक्वेंस अंडर वाटर भी शूट किये गए हैं| जिनके लिए प्रभास ने स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग ली है| फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से ही प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है| यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है| इससे पहले फिल्म ‘साहो’ 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कई बड़ी फिल्म रिलीज़ होने की वजह से ‘साहो’ के निर्माताओं को अपनी डेट बदलना पड़ी|
South Movie : साउथ की नई फिल्म यूट्यूब पर रिलीज़
