साउथ फिल्मों की लोकप्रियता से हम सभी परिचित हैं| साउथ की फिल्में आते ही यूट्यूब पर छा जाती हैं| हाल ही में साउथ की नई फिल्म ने आते ही यूट्यूब पर व्यूज बटोरना शुरू कर दिए हैं| गोल्डमाईन्स नामक यूट्यूब चैनल आए दिन साउथ की फिल्मों को हिंदी भाषा में रिलीज़ करता रहता है| हाल ही में गोल्डमाईन्स ने साउथ की फिल्म ‘मौर्य’ को यूट्यूब पर जारी कर दिया है|
देखें साउथ की फिल्म ‘मौर्य’
26 फ़रवरी को यह फिल्म गोल्डमाईन्स ने अपने चैनल पर जारी की थी| इस फिल्म को अब तक 15 लाख बार देखा जा चुका है| इस फिल्म में पुनीत राजकुमार, मीरा जैसमीन, रोजा, देवराज, रेखा कुमार, कोमल, डोडाना और साधु कोकिला ने मुख्य भूमिका निभाई है| फिल्म का निर्देशन एस. नारायण ने किया है, जबकि इसकी कहानी को पुरी जगन्नाध ने लिखी है| यह फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी|
श्रीसंत की साउथ फिल्म भी जारी
बिग बॉस -12 के दूसरे रनर अप रहे भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत की साउथ फिल्म ‘टीम 5’ (Hindi Dubbed South Movie Team 5) यूट्यूब पर जारी कर दी गई है| यह श्रीसंत की पहली साउथ फिल्म है| गोल्डमाइन के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया है| 2 मार्च को जारी की गई इस फिल्म को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है|
एस श्रीशांत के अलावा इस फिल्म में निक्की गलरानी, मकरंद देसाई जैसे बड़े कलाकार हैं| यह फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी| फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास प्रतिक्रिया तो नहीं मिली थी, लेकिन यूट्यूब पर जारी किए जाने के बाद इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है|
-ह्रदय
South Movie : यूट्यूब पर जारी हुई क्रिकेटर श्रीसंत की साउथ फिल्म
SAAHO: Chapter 2 : ‘साहो’ के दूसरे वीडियो ने यूट्यूब पर मचाया तहलका
साउथ की ये 5 अभिनेत्रियां हैं सबसे बोल्ड!
