रणवीरसिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ इस समय सुर्खियों में छाई है| हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें रणवीरसिंह दमदार एक्शन करते नज़र आए थे| वहीं अब इस सिंबा का पहला गाना ‘आंख मारे’ रिलीज़ किया जा चुका है| इस गाने में रणवीरसिंह और सारा अली खान जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं| गाने को देखने के बाद इतना तो तय है कि यह गाना इस साल का सबसे बेहतरीन पार्टी सॉन्ग बनने वाला है|
देखें सिंबा का पहला गाना ‘आंख मारे’
विडियो डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिएं 
इस सॉन्ग में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है| फिल्म के दोनों कलाकारों के साथ ही फिल्म गोलमाल की टीम भी इस गाने में डांस करती नज़र आ रही है| सोशल मीडिया पर आते ही यह गाना वायरल हो गया है| यह गाना वर्ष 1996 में आई अरशद वारसी की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के हिट सॉन्ग ‘आंख मारे, ओ लड़की आंख मारे’ का रीमेक वर्जन है| यह गाना 90 के दशक के सबसे हिट गानों में से एक है|
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान संग्राम भालेराव की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नज़र आएंगी| यह सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है| इससे पहले उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ इस शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है| इसके बाद उनकी फिल्म ‘सिंबा’ इसी वर्ष 28 दिसम्बर को रिलीज़ होगी|
फिल्म में रणवीरसिंह और सारा अली खान के लीड रोल के अलावा सोनू सूद, व्रजेश हिरजे, प्रकाश राज और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि अक्षय कुमार, अजय देवगन, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, तुषार कपूर और कुणाल खेमू मेहमान कलाकार के रूप में नज़र आएंगे| यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है|
Simba Trailer : ‘सिंबा’ में दिखी ‘सिंघम’ की झलक
SIMBA Trailer : आ रहा है सिंबा!
दमदार एक्शन से भरपूर ‘सिंबा’ का पहला वीडियो जारी

5 Comments
Pingback: Kedarnath Movie Review In Hindi: फिल्म ‘केदारनाथ’ में पानी में बह गया दमदार अभिनय
Pingback: Download Full HD Movie Simmba Song Tere Bin Free : ‘सिंबा’ का नया गाना ‘तेरे बिन’
Pingback: Download Full HD Simmba Movie Song Aala Re Aala Free : आला रे आला
Pingback: Download Full HD Simmba Movie Song Mera Wala Dance Free
Pingback: Download Free Latest Mp3 Songs And Videos : Bollywood, Hollywood, Punjabi