बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शाहिद ने अपनी बेटी मीशा का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह फर्श पर लेटी हुई है और उसके पास गुब्बारों की फोटो के साथ लिखा हुआ है ‘बड़ी बहन’। शाहिद ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया, उनके फैन्स ने बधाइयों का तांता लगा दिया।
पिछले कुछ दिनों से मीरा की प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। दरअसल हाल ही में मीरा की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें मीरा का टमी बेबी बंप जैसा लग रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे प्रेगनेंट हैं और जल्द ही मां भी बनने वाली हैं।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। गौरतलब है शाहिद इन दिनों फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं।

Comment