इस साल सारा अली खान काफी चर्चा में रहीं| फिल्म ‘केदारनाथ’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया| वहीं इस समय वे अपनी फिल्म ‘सिंबा’ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं| उनकी दोनों ही फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया| वहीं सारा अली खान को भी अपनी दोनों फिल्में इतनी पसंद आईं कि वे टिकट खरीदकर इन फिल्मों को दोबारा देखने पहुंच गईं| हाल ही में सारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फिल्म के काउंटर से ‘केदारनाथ’ और सिंबा का टिकट (Sara Ali Khan Purchased Tickets For ‘Kedarnath’ And ‘Simmba’) खरीद रही हैं|
#Cute Cute Sara pic.twitter.com/TPQXgn8XQo
— Hriday Kumar (@khiladihriday) December 29, 2018
फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान के साथ बॉलीवुड के धोनी यानी सुशांतसिंह राजपूत नज़र आए थे| फिल्म में सारा के अभिनय की काफी तारीफ की गई थी| फिल्म ‘केदारनाथ’ ने बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ की कमाई की थी| वहीं उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है| फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 23 करोड़ का कारोबार किया है यानी सारा की दूसरी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है|
‘सिंबा’ से होगा सारा का सपना पूरा
सारा अली खान का सपना था कि उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करेगी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई| वहीं ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है| बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार कर लेगी|
देखें फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर
Simmba Review : 2019 का स्वागत करें ‘सिंबा’ के साथ
अब इस अभिनेत्री पर फ़िदा हुए रणवीर!
देखें नया गाना, सिंबा की धमाकेदार एंट्री
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
