देसी क्वीन सपना चौधरी ने अपने टैलेंट की बदौलत बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक तहलका मचा दिया है| उनके फैंस की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है| हरियाणा की बांकी छोरी सपना ने स्टेज पर अपने फैन्स को यह भी दिखा दिया कि उन्हें भोजपुरी भी बोलनी आती है और वे बखूबी उसमें गाना भी गा सकती(Sapna Choudhary Dance Video Bhojpuri Song Theek Hai ) हैं|
दरअसल, कुछ दिन पहले सपना चौधरी बिहार के वैशाली में शो के लिए गई हुई थीं| वहां उन्होंने भोजपुरी में गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था| अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| कार्यक्रम के दौरान जब सपना को एक फैन ने भोजपुरी में बात करने को कहा तो उन्होंने कहा कि ‘हमें बुड़बक समझे हो का, हमें सब बोलना आता है|” इसके बाद सपना चौधरी ने ‘ठीक है’ (Sapna Choudhary Dance Video Bhojpuri Song Theek Hai ) गाना गाया|
https://www.instagram.com/p/Brm-d2Ngauh/?utm_source=ig_embed
सपना ने कहा कि हम सबको हर बोली और भाषा सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम सब भारत देश के वासी हैं| फैन्स को सपना ने खेसारीलाल यादव का सुपरहिट सॉन्ग ‘ठीक है’ (Sapna Choudhary Dance Video Bhojpuri Song Theek Hai ) गाकर सुनाया| सपना का यह अंदाज उन्हें फैन्स को बहुत पसंद आया| गौरतलब है कि हाल ही में सपना ने अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का पोस्टर रिलीज किया था|
सपना चौधरी ने बदल डाली इस लड़की की किस्मत
सपना चौधरी ने दी नए साल की बधाई
Photos : सपना चौधरी का फोटोशूट वायरल
