सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है| इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र कर रहे हैं| हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का पहला लुक जारी किया है| फिल्म के पहले लुक में सलमान एक बाइक पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं| निर्देशक ने फिल्म ‘भारत’ के पहले लुक को जारी करते हुए लिखा, “तूफ़ान आने वाला है और यह ख़ामोशी तूफ़ान आने से पहले की है|”
यहां देखें फिल्म ‘भारत’ का पहला लुक
Gear up for Thunder ….@BeingSalmanKhan @Bharat_TheFilm …”yeh khamoshi toofan se phele ki hai…” pic.twitter.com/dAQ5kfGFuW
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) August 1, 2018
सलमान खान की इस फिल्म में कटरीना कैफ भी नज़र आने वाली हैं| पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को फाइनल किया गया था, लेकिन उन्होंने निक जोनस के साथ शादी करने का फैसला किया और इस फिल्म को ठुकरा दिया| इसके बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने अचानक इस फिल्म में कटरीना को लेने का फैसला किया|
अली अब्बास जफर ने मीडिया वार्तालाप में बताया कि दर्शकों को एक बार फिर सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी| इससे पहले सलमान-कटरीना पिछले वर्ष रिलीज़ फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ में दिखाई दिए थे|
निर्देशक ने बताया, “मैं सलमान खान और कटरीना के साथ फिर से काम करने के लिए एक्साइटेड हूं| पिछली फिल्मों में भी हमारा साथ काम करना मजेदार था| इस प्रोजेक्ट के लिए कटरीना कैफ का शॉर्ट टाइम में सलेक्ट किया गया है|” प्रियंका के फिल्म से बाहर होने से सलमान काफी नाराज़ हुए थे| इसके बाद उन्होंने प्रियंका के साथ कभी न काम करने का फैसला लिया|
सलमान खान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद है| उनकी पिछली फिल्म ‘रेस-3’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास व्यापार नहीं कर पाई| फिल्म समीक्षकों के साथ दर्शकों ने भी इस फिल्म को पसंद नहीं किया|

2 Comments
Pingback: TRAILER: यूट्यूब पर तहलका मचा रहा वेनम का ट्रेलर - Talentedindia
Pingback: अक्षय: आमिर, सलमान भी मुझसे बेहतर नहीं... - Talentedindia