काफी समय से सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लवरात्रि’ विवादों में चल रही है| फिल्म के नाम को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिस वजह से निर्माताओं को इस फिल्म का नाम बदलना पड़ा| पहले इस फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ रखा गया था| यह नाम हिंदुओं के पावन पर्व ‘नवरात्रि’ से मिलता जुलता था, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई| वहीं अब इस फिल्म का नाम बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया है| मंगलवार रात को नए नाम के साथ इसके पोस्टर जारी किए गए|
जब ‘लवरात्रि’ का फर्स्ट लुक सामने आया था, तब भी फिल्म का काफी विरोध हुआ था| इस वर्ष की शुरुआत में आगरा में संगठन ‘हिन्दू ही आगे’ ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध किया था, साथ ही फिल्म के पोस्टर भी जलाए थे| इतना ही नहीं एक वकील ने बिहार के कोर्ट में मूवी के टाइटल को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी| शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा का आरोप था कि फिल्म का टाइटल ‘लवरात्रि’ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है|
This is not a spelling mistake… #loveyatri #lovetakesover…@SKFilmsOfficial @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @TSeries pic.twitter.com/WcI5tbXkke
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 18, 2018
वहीं इस फिल्म के ट्रेलर और गानों की बात की जाए तो इसे काफी पसंद किया जा रहा है| हाल ही में फिल्म लवयात्री का नया गाना ‘रंगतारी’ रिलीज़ हुआ है, जिसमें यो-यो हनी सिंह ने अपनी आवाज़ दी है| इससे पहले फिल्म के तीन और गाने रिलीज़ किए जा चुके हैं, जिनमें ‘चोगाड़ा’, ‘आंख लड़ जावे’ और ‘तेरा हुआ’ गाना है| इन तीनों गानों को काफी पसंद किया गया| इसी के साथ इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है| अपनी पहली फिल्म के प्रचार में आयुष कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं| देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर वे फिल्म का प्रचार कर रहे हैं|
‘लवरात्रि’ फिल्म से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं| गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘लवरात्रि’ की कहानी’ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी| फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावला ने किया है, जबकि फिल्म नीरेन भट्ट ने लिखी है| लवरात्रि फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है| आयुष शर्मा और वरीना हुसैन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हैं|
Video: यो-यो हनी सिंह के रैप से सज़ा ‘लवरात्रि’ का नया गाना रिलीज़
इंदौर में लॉन्च किया गया ‘लवरात्रि’ का तीसरा गाना
Trailer: सलमान की फिल्म ‘लवरात्रि’ में दिखे सोहेल-अरबाज़

1 Comment
Pingback: सलमान ने साधे एक तीर से दो निशाने - Talentedindia