टेलीविजन के सबसे विवादित शो बिग बॉस के सीज़न 12 की शुरुआत हो चुकी है| इस बार शो में 17 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से एक क्रिकेटर श्रीसंत भी हैं| इस शो के दूसरे दिन श्रीसंत का गुस्सा सबके सामने आया| शो के दूसरे दिन शिवाशीष और सबा के बीच जमकर झगड़ा हुआ, लेकिन यह झगड़ा झूठा था, जबकि घरवालों ने इस झगड़े को गंभीर मान लिया| दीपक ठाकुर की साथी उर्वशी वाणी ने तो इसे दिल पर ले लिया| वहीं श्रीसंत इस बात से कुछ ज्यादा गुस्सा हो गए| श्रीसंत का मानना है कि वे झूठ को पसंद नहीं करते हैं|
शो के दूसरे दिन सोमी और सबा ने कहा कि वे अब घर में किसी से दबने नहीं वाली हैं, लेकिन सबा और सोमी के झगड़े करने की प्रवृत्ति को अब घरवालों ने पकड़ लिया है| सबा और सोमी घरवालों पर अंगुली उठाने लगी कि वे काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस बात में वह खुद ही फंस गई और अब घरवालों के निशाने पर आ गईं|
श्रीसंत ने लिया बदला
श्रीसंत ने घर के सभी सदस्यों से प्रेंक का बदला लेने के लिए बज़र बजा दिया और सौरभ पटेल व शिवाशीष मिश्रा को चुनौती दे दी| हालांकि जब इस जोड़ी को खुद से कमजोर साबित करने की आई तो श्रीसंत बैकआउट कर गए| उन्होंने यह बात कही कि वे दोनों कोई कमी नहीं ढूंढ पाए हैं, जिससे उन्हें खुद से कमजोर साबित कर सकें|
बिग बॉस ने श्रीसंत की इस हरकत के बाद घर के सभी सदस्यों का यह टास्क रद्द कर दिया| इसी के साथ बिग बॉस ने तो घरवालों का लग्ज़री बजट भी रद्द कर दिया| इस कारण घर के सभी सदस्य श्रीसंत से गुस्सा हो गए| जब घरवालों ने श्रीसंत को घेरने की कोशिश की तो वे सभी पर भड़कते नज़र आए|
श्रीसंत मजाक करने के बाद घर में गुस्सा नज़र आए| घर के कंटेस्टेंट जब उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे तो वह सबको नजरअंदाज करते दिखे| श्रीसंत ने सभी को यह बात बताई कि वह सभी कंटेस्टेंट्स से सीनियर हैं तो उन्हें रिस्पेक्ट चाहिए|
Bigg Boss 12: इंदौर के शिवाशीष मिश्रा के ब्रांड सुनकर सलमान दंग
Bigg Boss 12 Promo: बिग बॉस में दिखेगी पुलिस वकील की जोड़ी
सामने आया बिग बॉस सीजन 12 का सबसे बड़ा झूठ
