रणवीरसिंह की फिल्म ‘सिंबा’ का चौथा गाना ‘मेरा वाला डांस’ रिलीज़ कर दिया गया है| इस गाने की ख़ास बात यह है कि इसमें रणवीरसिंह के साथ सिंघम भइया यानी अजय देवगन एक्शन करते नज़र आ रहे हैं| इसी के साथ ‘मेरा वाला डांस’ (Mera Wala Dance) सॉन्ग में रणवीर और सारा अली खान का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है| गाने को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म के पिछले गानों की तरह धमाल मचाने वाला है|
देखें फिल्म सिंबा का गाना ‘मेरा वाला डांस’ (Mera Wala Dance)
विडियो डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिएं
रणवीर और सारा अली खान की इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री के साथ कर रहे हैं| इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है| यह पहला मौका है, जब रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म में रणवीरसिंह को लिया है| रोहित मसाला फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं| इससे पहले उन्होंने ‘सिंघम सीरीज़’, ‘गोलमाल सीरीज़’ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है| ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं|
अब दर्शकों को रोहित की फिल्म ‘सिंबा’ से काफी उम्मीदें हैं| ‘मेरा वाला डांस’ (Mera Wala Dance) सॉन्ग से पहले इस फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने रिलीज़ किए गए थे, जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया|
देखें फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर (Simmba Movie Trailer)
रणवीरसिंह और सारा इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं| यह सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है| इससे पहले उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 60 करोड़ का कारोबार कर चुकी है| वहीं अब वे ‘सिंबा’ के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं|
देखें नया गाना, सिंबा की धमाकेदार एंट्री
Simmba Song : जबरदस्त है सिंबा का पहला गाना
Simba Trailer : ‘सिंबा’ में दिखी ‘सिंघम’ की झलक
SIMBA Trailer : आ रहा है सिंबा!

2 Comments
Pingback: Download Free Latest Mp3 Songs And Videos : Bollywood, Hollywood, Punjabi
Pingback: Why 'Simmba' Movie May Be Flop At The Box Office : Ranveer Singh, Sara Ali Khan