अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ 29 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है| फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपए (हिंदी भाषा में) की शानदार कमाई की| वहीं रिलीज़ के दूसरे दिन भी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह देखने को मिला| फिल्म ‘2.0’ के दूसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो इसने करीब 21 करोड़ की कमाई की है| फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिकिया मिल रही है, इस वजह से यह फिल्म शनिवार और रविवार को शानदार कारोबार करेगी|
फिल्म 2.0 हुई लीक !
फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसके लीक होने का संकट मंडरा रहा था, जिस वजह से मेकर्स ने हाईकोर्ट से गुहार लगाकर सबसे पहले उन साइट को ब्लॉक करवा दिया गया, जिससे फिल्म लीक होने का डर था| रिलीज़ से पहले करीब 12,000 साइट्स को ब्लॉक कर दिया गया था| इसके बावजूद यह फिल्म लीक हो गई| जानकारी के अनुसार, कुछ वेबसाइट पर फिल्म 2.0 का एचडी प्रिंट उपलब्ध है|
फिल्म के लिए बुरी खबर कही जा सकती है कि इतना सब होने के बाद भी फिल्म आखिर किस तरह से लीक हो गई| वहीं, एक्टर विशाल इस टीम को हेड कर रहे हैं और उन्होंने राज्य सरकार को उन वेबसाइट की लिस्ट सौंपी है, जिनसे फिल्म लीक हो सकती है| इसके बाद सरकार ने कुछ वेबसाइट को ब्लॉक करवा दिया था, लेकिन तमिल रॉकर्स को नहीं करवा पाई|
फिल्म 2.0 को 500 करोड़ की लागत से बनाया गया है| यह फिल्म रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा भाग है| इसके पहले भाग ने भी बॉक्स ऑफिस पर करीब 120 करोड़ का कारोबार किया था| फिल्म में 2 बड़े स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं| अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में हैं| वे क्रोमैन लुक में काफी डरावने नज़र आ रहे हैं|
Film 2.0 Collection : पहले दिन जबरदस्त कमाई
अभी बुक करें 2.0 का टिकट, मिलेगा कैशबैक
2.0 REVIEW : दिल और दिमाग को दहला देगी फिल्म

3 Comments
Pingback: The movie of these artists did not flop Allu Arjun Varun Dhawan Mahesh Babu
Pingback: 2.0 Box Office Collection Day 4: फिल्म 2.0 की इतने करोड़ की हुई है कमाई - Talented India
Pingback: अक्षय की 10वीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी 2.0 - Talentedindia