कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफ़ान खान एक गंभीर बीमारी के शिकार हुए थे| वहीं ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ के सेट पर अचानक बिग-बी की तबीयत बिगड़ गई थी और अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके पाकिस्तानी अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (केआरके) ने कल रात एक ट्वीट जारी कर बताया कि उन्हें कैंसर है|
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई| केआरके ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वे स्टमक यानी की पेट के कैंसर से पीड़ित हैं| इस पोस्ट के बाद से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है|
https://twitter.com/KRKBoxOffice/status/981174337435815937
केआरके ने बताया कि उन्हें थर्ड स्टेज का स्टमक कैंसर है और इस वजह से वे 2-3 साल ही जिंदा रहे पाएंगे| इसी के साथ उन्होंने अपनी इच्छा भी जाहिर की| केआरके ने बताया कि वे ‘ए ग्रेड’ फिल्ममेकर बनना चाहते हैं और अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते हैं|

Comment